दीक्षा डागर ने आयरिश ओपन के कट में जगह बनाई

Paris_Olympics_Golf_08882

डबलिन (आयरलैंड),  भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर दूसरे दौर में एक ओवर का कार्ड खेलने के बावजूद यहां केपीएमजी महिला आयरिश ओपन में कट में जगह बनाने में सफल रही।

दो बार की लेडीज़ यूरोपियन टूर विजेता दीक्षा पर एक समय कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उन्होंने 17वें होल पर बर्डी लगाकर दिन का समापन एक ओवर पर किया।

ओलंपियन दीक्षा ने पहले दौर में एक अंडर 72 का स्कोर किया था। वह अभी संयुक्त रूप से 55वें स्थान पर हैं।

भारत की अन्य खिलाड़ियों में प्रणवी उर्स (73-74), त्वेसा मलिक संधू (76-78) और रिधिमा दिलावरी (79-76) कट से चूक गईं।