विकसित भारत साल 2047 तक भारत को विकसित बनाने की तैयारी के लिए एक दृष्टिपत्र है : सरकार

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) सरकार ने सोमवार को कहा कि विकसित भारत कोई परियोजना नहीं है, बल्कि एक विजन दस्तावेज है, जो 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की रूपरेखा रेखांकित करता है।

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, ‘‘यह वास्तव में कोई परियोजना नहीं है। यह एक विजन दस्तावेज है, जो तैयार किया जा रहा है…चूंकि विकसित भारत कोई परियोजना नहीं है, इसलिए राज्यों को वित्तीय सहायता देने का प्रावधान नहीं है।’’

उनसे पूछा गया था कि विकसित भारत परियोजनाओं के लिए राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है या नहीं ?

विकास और वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी क्षेत्र में उठाए गए नीतिगत कदमों पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार का दृढ़ विश्वास है कि ये क्षेत्र विकसित भारत के लिए विकास इंजन बनने जा रहे हैं।

उन्हेांने कहा ‘‘विकास और वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास सरकार की एक सतत प्राथमिकता है।’’