दिल्ली सरकार ‘वित्तीय अनियमितताओं’ को छिपाने के लिए डीजेबी का वित्तीय ब्यौरा नहीं तैयार कर रही : गुप्ता

azsdewewdsa

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल दिल्ली जल बॉर्ड में ‘वित्तीय अनियमितताओं’ को छिपाने के लिए इसका वित्तीय ब्यौरा तैयार नहीं कर रही है।

गुप्ता ने दिल्ली के मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर आरोप लगाया कि वह भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की जांच से बचने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को धन से वंचित रखने के आप मंत्रियों के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा नेता ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि बजट में दिए गए पैसों का पूरी तरह से उपयोग नहीं किया गया जबकि लोग जल आपूर्ति और सीवरेज से संबंधित समस्याओं के कारण परेशान थे।

विजेंद्र गुप्ता ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि डीजेबी ने 73,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण चुकाने में असमर्थता जताई है।