कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका केरल पहुंचे, भूस्खलन प्रभावित वायनाड का करेंगे दौरा

66ab51c58590e-rahul-gandhi-in-wayanad-011340142-16x9

वायनाड (केरल), कांग्रेस नेता एवं वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा बृहस्पतिवार को केरल पहुंचे जहां वे वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित इलाकों में बनाए गए विभिन्न राहत शिविरों का दौरा करेंगे। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

गांधी ने 2019 में वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था और इस साल फिर यहां से उन्होंने जीत हासिल की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में रायबरेली लोकसभा सीट से भी जीत हासिल की है, इसलिए उन्होंने वायनाड निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दिया है। इस सीट पर उपचुनाव होने पर प्रियंका के चुनाव लड़ने की उम्मीद है।

गांधी और प्रियंका वाद्रा सुबह 9.30 बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे और फिर सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनके जल्द ही यहां मेप्पाडी पहुंचने की उम्मीद है।

पार्टी महासचिव एवं अलप्पुझा से सांसद के सी वेणुगोपाल भी उनके साथ हैं।

पार्टी द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार गांधी और वाद्रा चूरलमाला भूस्खलन स्थल के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ. मूपेन मेडिकल कॉलेज और मेप्पाडी में दो राहत शिविरों का दौरा करेंगे।

केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 173 हो गई है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।