नयी दिल्ली, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए शपथ ली।
राष्ट्रीय राजधानी के पूसा परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास में अपने काम के माध्यम से भारत के विकास में योगदान देने की शपथ ली।
शपथ में कहा गया है, ‘‘हम अपनी भूमिका पूरी मेहनत, ईमानदारी, समर्पण और पूरी क्षमता के साथ निभाने का संकल्प लेते हैं।’’
चौहान ने अपनी टीम की क्षमता पर भरोसा जताते हुए उनकी प्रतिभा, कार्य नैतिकता और ऊर्जा की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और सभी सहयोगियों के सामूहिक प्रयासों से मंत्रालय विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
यह समारोह सरकार के महत्वाकांक्षी 2047 लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी क्षेत्रों को सक्रिय करने के प्रयास को रेखांकित करता है।