पणजी, 12 अगस्त (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में विभिन्न विभागों के प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए सोमवार को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक बयान में कहा कि दो घंटे तक चली बैठक के दौरान, सावंत ने सचिवों को सरकारी कर्मचारियों के बीच अनुशासन बनाने और अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को मजबूत करने का निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जनता बिना देरी या असुविधा के सरकारी सेवाएं प्राप्त कर सके।
सावंत ने सचिवालय में विभिन्न सचिवों, गोवा सरकार से संबद्ध आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ बैठक की।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों सहित केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में विभिन्न विभागों के प्रदर्शन की भी समीक्षा की।’’
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विभागों में नवीनतम अभिनव प्रथाओं को लागू करने, सार्वजनिक सेवाओं की कुशल और समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में तेजी लाने और राजस्व बढ़ाने के लिए कहा।