रेड्डी ने निवेश का आह्वान करते हुए अमेरिका में कहा, तेलंगाना ‘‘भविष्य का राज्य’’

sdedsaA

हैदराबाद, नौ अगस्त (भाषा) तेलंगाना को ‘‘भविष्य का राज्य’’ बताते हुए, मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने राज्य में निवेश का आह्वान किया।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी अभी अमेरिका की यात्रा पर हैं।

कैलिफोर्निया में भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित कृत्रिम मेधा (एआई) व्यापार गोलमेज में प्रौद्योगिकी जगत की बड़ी कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एआई सिटी, नेट जीरो फ्यूचर सिटी और हैदराबाद की व्यापक स्तर पर पुनर्कल्पना जैसी परिवर्तनकारी परियोजनाओं को देखते हुए तेलंगाना ‘‘भविष्य का राज्य’’ होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ अमेरिका में हर राज्य का एक आदर्श वाक्य या सिद्धांत होता है। मैं अब तक न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, वाशिंगटन डीसी, टेक्सास गया….और अब हम कैलिफोर्निया में हैं। न्यूयॉर्क राज्य का सिद्धांत ‘आउट ऑफ मैनी वन’, टेक्सास को ‘‘लोन स्टार स्टेट’’ के रूप में पहचाना जाता है। कैलिफोर्निया का आदर्श वाक्य ‘‘यूरेका’’ है।

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘ भारत में हमारे पास किसी राज्य के लिए कोई सिद्धांत नहीं है। अब मैं अपने राज्य तेलंगाना को एक सिद्धांत देना चाहूंगा। मेरे राज्य तेलंगाना को ‘भविष्य का राज्य’ कहा जा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपको तेलंगाना आने के लिए आमंत्रित करता हूं। मैं आपको भविष्य के लिए आमंत्रित करता हूं। आइए हम सब मिलकर भविष्य बनाएं।’’

कार्यक्रम में राज्य के उद्योग एवं आईटी मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने तेलंगाना की नीतियों की मुख्य विशेषताएं तथा इसकी अंतर्निहित शक्तियों के बारे में जानकारी दी, जो इसे वैश्विक और प्रौद्योगिकी निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती हैं।