मंत्रिमंडल ने बागडोगरा, बिहटा में 2,962 करोड़ रुपये की हवाई अड्डा परियोजनाओं को मंजूरी दी

airport_will_be_built_in_guna_and_shivpuridistricts_of_mp_jyotiraditya_scindia_big_announcement__1709741256

नयी दिल्ली,  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पश्चिम बंगाल के बागडोगरा और बिहार के बिहटा में 2,962 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से हवाई अड्डा परियोजनाओं पर शुक्रवार को मुहर लगाई।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी दी।

वैष्णव ने कहा कि बागडगोरा हवाई अड्डे पर 1,549 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक नए सिविल एन्क्लेव को मंजूरी दी गई है। इस परियोजना में ए-321 किस्म के विमानों के लिए उपयुक्त 10 पार्किंग स्थलों वाला एक ‘एप्रन’ भी बनाया जाएगा।

इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने बिहार के बिहटा में एक नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण को मंजूरी दी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 1,413 करोड़ रुपये है।

बिहटा में ए-321, बी-737-800, ए-320 किस्म के विमानों के लिए उपयुक्त 10 पार्किंग स्थलों वाले एक ‘एप्रन’ का निर्माण किया जाना है।