बीआरएस नेता कविता के आज हैदराबाद पहुंचने की संभावना

k_kavita-sixteen_nine

हैदराबाद, 28 अगस्त (भाषा) कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन मामले में जमानत मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में जेल से बाहर आयीं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता के आज शाम को हैदराबाद पहुंचने की संभावना है।

पार्टी सूत्रों ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कविता के शाम करीब पांच बजकर 45 मिनट पर यहां पहुंचने की संभावना है। बहरहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह आज अपने पिता (पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) से मुलाकात करेंगी। बीआरएस कार्यकर्ता हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करेंगे।’’

कविता मंगलवार रात को दिल्ली में पार्टी कार्यालय में ठहरी थीं।

इस साल मार्च में गिरफ्तार की गयीं बीआरएस नेता के. कविता जमानत मिलने के बाद मंगलवार देर शाम तिहाड़ जेल से बाहर आ गयीं। जेल से बाहर आने पर उनकी पार्टी के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में मंगलवार को उन्हें जमानत दे दी थी।

अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए कविता ने कहा कि बीआरएस और केसीआर की टीम ‘‘मजबूत’’ है तथा उन्होंने राजनीतिक तथा कानूनी रूप से लड़ने का संकल्प लिया।

पांच महीने बाद जेल से बाहर आने पर 46 वर्षीय कविता अपने पति, बच्चों और भाई एवं बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव से मिलकर भावुक नजर आयीं।