ब्लिंकन ने यूनुस के बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने का स्वागत किया

वाशिंगटन, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर चले जाने के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने का शुक्रवार को स्वागत किया।

ब्लिंकन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अमेरिका शांति और संयम के यूनुस के आह्वान का समर्थन करता है तथा बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि वह बांग्लादेश में लोगों के लिए एक लोकतांत्रिक और समृद्ध भविष्य की कामना करता है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं बांग्लादेश में डॉ. मुहम्मद यूनुस के अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने का स्वागत करता हूं।’’

इस बीच, छह सांसदों ने प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ हिंसा के लिए जिम्मेदार पूर्व सरकार के अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए वित्त मंत्री जेनेट येलेन को पत्र लिखा।

सांसदों ने कहा, ‘‘नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस, जो अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, ने विश्व नेताओं से बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा रोकने में तत्काल मदद का आह्वान किया। पूर्व सेना प्रमुख इकबाल करीम भुइयां ने सरकार से अपने सशस्त्र बलों को ‘शर्मनाक अभियान’ में शामिल न करने का आग्रह किया। हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर चली गई हैं, लेकिन अवामी लीग के वरिष्ठ नेताओं को मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन के लिए कोई परिणाम नहीं भुगतना पड़ा है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन पर अमेरिकी प्रतिबंध न्यायेतर हत्याओं में कमी लाने में सफल रहे हैं, लेकिन मौजूदा वास्तविकताओं को देखते हुए ये अपर्याप्त हैं। हम आपसे अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर और गृह मंत्री असदुज्जमान खान पर लक्षित प्रतिबंध लगाने के लिए सभी अधिकारों का इस्तेमाल कर पार्टी द्वारा किए गए उल्लंघनों पर कड़ी प्रतिक्रिया देने का आग्रह करते हैं। अमेरिकी कानून मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन के मामले में कार्रवाई को अनिवार्य बनाता है।’’