अरुणाचल में भाजपा के संगठन को मजबूत किया जाए : अशोक सिंघल

ashok-singhal

ईटानगर, 13 अगस्त (भाषा) असम के आवास एवं शहरी मामले तथा सिंचाई मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अरुणाचल प्रदेश प्रभारी अशोक सिंघल ने सोमवार को चीन की सीमा से लगते इस राज्य में जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

भाजपा द्वारा मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि तवांग में एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए भाजपा के अरुणाचल प्रदेश प्रभारी सिंघल ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाएं राज्य में क्रियान्वित की जा रही हैं, लेकिन उचित जानकारी के अभाव में लोग इनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया तथा उनसे जमीनी स्तर पर सफल कार्यान्वयन के बारे में जानकारी लेने तथा पार्टी और सरकार को ‘फीडबैक’ देने का अनुरोध किया।

सिंघल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से युवाओं से जुड़ने और भाजपा सरकार के सत्ता में आने से पहले और बाद में हुए विकास का तुलनात्मक विश्लेषण करने का भी आग्रह किया।

कार्यक्रम में शामिल हुए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य के विकास के लिए भाजपा की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

उन्होंने बताया कि राज्य को केंद्र से लगभग 30,000 करोड़ रुपये के बजट आवंटन के साथ असाधारण सहायता मिली है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, खांडू ने कहा कि सड़क अवसंरचना और जल विद्युत में निवेश एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जिसमें से 44,000 करोड़ रुपये विशेष रूप से राजमार्गों के लिए आवंटित किए गए हैं।