नयी दिल्ली, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को सदन में कहा कि मंत्रियों को सदस्यों के प्रदेशों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर नहीं देने चाहिए।
उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल के पूरक प्रश्न पूछने के बाद यह टिप्पणी की।
बादल ने जलशक्ति मंत्रालय से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए पंजाब में बाढ़ को लेकर सवाल किया।
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आप वरिष्ठ सदस्य हैं, मंत्री भी रही हैं….मंत्री गणों से आग्रह करता हूं कि यहां राज्य से जुड़े विषयों की अनुमति नहीं देते हैं।’’
उन्होंने सदस्यों से यह भी कहा कि प्रश्नकाल के दौरान जिस सदस्य का प्रश्न सूचीब़द्ध है उन्हें अपनी बारी को लेकर हमेश सजग रहना चाहिए।