बंगाली, हिंदी फिल्मों के अलावा कई टेलीविजन शोज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने एमटीवी इंडिया पर प्रसारित टीवी शो ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ (2004-2005) से टेलीविजन के छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। लगभग 2 साल तक चले इस शो में उन्होंने उदिता का यादगार किरदार निभाया।
इसके बाद बरखा, ‘कैसा यह प्यार है’ (2005), ‘काव्यांजलि’ (2005), ‘कसौटी जिंदगी की’ (2005), ‘क्या होगा निम्मो का’ (2006) ‘प्यार के दो नाम- एक राधा एक श्याम’ (2006), ‘शऽऽऽ फिर कोई है’ (2007) ‘सजन घर जाना है’ (2010), ‘तुम साथ हो जब अपने’ (2014-2015) ‘लाल इश्क’ (2018) और ‘शादी मुबारक’ (2020-2021) जैसे अनेक टी.वी. शो में नजर आई।
उन्होंने ज़ूम टीवी पर फिल्म-समाचार आधारित कार्यक्रम ‘पॉपकॉर्न न्यूज’ की भी मेजबानी की है। उन्होंने सहारा वन चैनल पर ‘डोली सजा के’ में अनुपमा की मुख्य भूमिका निभाई ।
बरखा ने सोनी टीवी पर ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में हनुमान की मां अंजना का किरदार निभाया. इसके अलावा सब टीवी के ‘श्रीमान श्रीमती फिर से’ में शालिनी की मुख्य भूमिका भी निभाई।
उन्होंने ‘काल भैरव रहस्य सीजन 2’ में, भैरवी की भूमिका के अलावा ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ और ‘परमावतार श्री कृष्ण’ धारावाहिकों में क्रमशः धन नंद और द्रौपदी की पत्नी तारिणी की भूमिकाएँ निभाईं।
बरखा ने ‘राजनीति’ (2010) से हिंदी में और ‘दुई पृथ्वीबी’ (2010) से बंगाली फिल्मों में अपनी शुरुआत की। ‘रात्रि की यात्री’ (2020) से बरखा ने ओटीटी पर डेब्यू किया।
‘राजनीति’ (2010), के बाद बरखा अब तक ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ (2013), ‘सम्राट एंड कंपनी’ (2014), ‘पी एम नरेन्द्र मोदी’ (2019), ‘1920: हररर्स ऑफ द हर्ट’ (2023) और ‘सफेद’ जैसी हिंदी फिल्मों के अलावा 5 बंगाली फिल्में, 35 टीवी शोज और 9 वेब सीरीज कर चुकी हैं। ‘दुरंगा’ (2022-2023) और ‘असुर’ (2023) जैसी वेब सरीज में उनके काम को काफी अधिक पसंद किया गया।
मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून के एक गढ़वाली परिवार से ताल्लुक रखने वाली बरखा बिष्ट के पिता सेना में कर्नल थे। बरखा का बचपन कोलकाता में बीता ।
बरखा ने 2 मार्च 2008 को एक्टर इंद्रनील सेन गुप्ता के साथ शादी की। इस कपल ने अक्टूबर 2011 में एक लड़की को जन्म दिया जिसका नाम मीरा हैं लेकिन 2022 में दोनों का तलाक हो गया। खबरों के अनुसार उसके बाद से ही बरखा प्रोडयूसर एक्टर आशीष शर्मा को डेट कर रही हैं।
बरखा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दो दशक हो चुके हैं। वह एक लंबे अरसे से फैंस के दिलों पर राज कर रही है। आज बरखा को इस इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल है लेकिन करियर की शुरुआती दौर में एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हैं अपने स्किन टोन की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलने पड़े।