जयपुर, 22 अगस्त (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के अधिकारी ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए अपने स्थानीय संपर्कों को मजबूत करें।
साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए बैंक के सभी अधिकारियों को समन्वय से काम करने की अपील की।
वे उदयपुर में पश्चिम-मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।
आधिकारिक बयान के अनुसार सीतारमण ने बैठक में कहा, “बैंकिंग पहुंच बढ़ाने के लिए आरआरबी के अधिकारी ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए अपने स्थानीय संपर्कों को मजबूत करें।”
उन्होंने सरकार की योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बैंक के सभी अधिकारियों को समन्वय से काम करने की अपील की।
इस समीक्षा बैठक में पश्चिम-मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के चेयरमैन और उनके प्रायोजित बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शामिल हुए थे।
बयान के अनुसार, बैठक में बैंकों में आ रहीं चुनौतियों से निपटने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने को लेकर चर्चा की गई एवं बैंकों की पिछले वित्त वर्ष की वार्षिक कार्ययोजना एवं प्रगति की समीक्षा भी की गई।
बैठक में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू, अपर सचिव एमपी तंगीराला, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कार्यकारी निदेशक जयंत कुमार दास भी मौजूद थे।