आतिशी ने धौला कुआं में वर्षा जल निकासी की क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया

atishi-marlena-1718781168

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) दिल्ली की लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) मंत्री मंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि धौला कुआं में भारी जलभराव नजर आने के बाद उन्होंने अधिकारियों को ‘मोबाइल’ पम्प के जरिए इलाके में वर्षा जल निकासी की क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया है।

आतिशी ने धौला कुआं इलाके का निरीक्षण किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में अप्रत्याशित बारिश के कारण रिंग रोड पर धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे भारी जलभराव की समस्या पैदा हो गयी थी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा पैदा न हो, यहां पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘अधिकारियों को मोबाइल पम्प के जरिए पम्पिंग क्षमता बढ़ाने और प्रति घंटे 100 मिलीमीटर बारिश के अनुसार जल निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।’’