तिरुवनंतपुरम, नौ अगस्त (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि इडुक्की जिले में स्थित 125 वर्ष से भी पुराने मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा को लेकर फिलहाल किसी भी तरह की चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है।
वियजन ने यह भी कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर अपने रुख पर कायम है।
उन्होंने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद डीन कुरियाकोस के बांध की सुरक्षा को लेकर कथित तौर पर चिंता जताने के संबंध में पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह बात कही।
विजयन ने कहा, ‘‘फिलहाल मुल्लापेरियार बांध के संबंध में चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है। इस मुद्दे पर राज्य सरकार अपने रुख पर कायम रखेगी।’’
लोकसभा में कुरियाकोस ने कथित तौर पर बांध को ‘‘जल बम’’ कहा था और इसे बंद करने की मांग की थी।
मुल्लापेरियार बांध का निर्माण वर्ष 1895 में हुआ था।
तमिलनाडु का कहना है कि बांध ‘‘पूरी तरह सुरक्षित’’ है, वहीं केरल इसके पास एक नया बांध बनाने की मांग कर रहा है।