अमित शाह बीपीआरएंडडी के 54वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत होंगे

ANI-20240827055734

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को भारतीय पुलिस की वैचारिक संस्था (थिंक टैंक) ‘पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो’ (बीपीआरएंडडी) के 54वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

इस अवसर पर शाह ‘नया आपराधिक कानून – नागरिक केंद्रित सुधार’ विषय पर आनंद स्वरूप गुप्ता स्मारक व्याख्यान देंगे।

गृह मंत्री इस अवसर पर वर्ष 2023 और 2024 के लिए विशिष्ट सेवा राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) और सराहनीय सेवा राष्ट्रपति पदक (एमएसएम) पाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी करेंगे।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि समारोह के दौरान शाह नए आपराधिक कानूनों पर ब्यूरो के प्रकाशन ‘भारतीय पुलिस जर्नल’ का एक विशेष संस्करण भी जारी करेंगे।