अमन सेहरावत ने कुश्ती में भारत को कांस्य पदक दिलाया

20240809193321_Aman-Sehrawat

पेरिस, नौ अगस्त ( भाषा ) अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए अमन सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में भारत को पहला पदक दिलाते हुए शुक्रवार को 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के कांस्य पदक के मुकाबले में पुएर्तो रिको के डारियन तोइ क्रूज को अंकों के आधार पर 13 . 5 से हरा दिया ।

21 वर्ष के अंडर 23 विश्व चैम्पियन अमन सेमीफाइनल में जापान के रेइ हिगुची से 0 . 10 से हार गए थे ।वह पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले भारत के एकमात्र पुरूष पहलवान थे और उन्होंने निराश नहीं किया ।

भारत ने 2008 के बाद से हर ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीता है और यह सिलसिला अमन ने जारी रखा ।

सुशील कुमार ने बीजिंग (2008 ) में कांस्य, योगेश्वर दत्त ने लंदन (2012) में , साक्षी मलिक ने रियो (2016) ने कांस्य , रवि दहिया और बजरंग पूनिया ने तोक्यो 2021 में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते ।

उन्होंने कांस्य पदक के मुकाबले में शुरू ही से दबाव बनाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा मौके नहीं दिये ।

भारत का पेरिस ओलंपिक में यह छठा पदक है । इससे पहले निशानेबाजी में मनु भाकर ( 10 मीटर एयर पिस्टल ), मनु भारत और सरबजोत सिंह ( 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम ), स्वप्निल कुसाले ( 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस ) और भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीते जबकि स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने रजत पदक हासिल किया ।

कुश्ती में अंतिम पंघाल ( 53 किलो), अंशु मलिक ( 57 किलो ) और निशा दहिया ( 68 किलो ) अपने वर्ग के पदक दौड़ में नहीं पहुंच सके । वहीं विनेश फोगाट ( 50 किलो ) फाइनल में पहुंची लेकिन वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दी गई ।

इस फैसले को उन्होंने खेल पंचाट में चुनौती दी है जिस पर फैसला रविवार की शाम तक आयेगा ।

भारत की रीतिका हुड्डा (76 किलो ) शनिवार को अपनी चुनौती पेश करेंगी ।