महायुति के तीन सहयोगी अपनी मौजूदा सीटों पर उम्मीदवार बरकरार रखेंगे: अजित पवार

107727041

नासिक (महाराष्ट्र), आठ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे का फार्मूला तय करते समय राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल तीन दल उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे जहां से उनके मौजूदा विधायक हैं।

पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शिवसेना और भाजपा के साथ ‘महायुति’ गठबंधन का हिस्सा है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हर पार्टी को वे सीट मिलेंगी, जितनी वर्तमान में उसके पास हैं। अगर सीट की अदला-बदली की जरूरत पड़ी तो सभी दल इसके लिए तैयार हैं। सीट बंटवारे के फार्मूले को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।”

राकांपा प्रमुख अपनी पार्टी की ‘जन सम्मान यात्रा’ शुरू करने के लिए नासिक में थे।

मराठा आरक्षण के पेचीदा मुद्दे पर पवार ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी समुदाय को नाराज नहीं करना चाहती।

पवार ने कहा कि राज्य विधानसभा ने अतीत में मराठों को आरक्षण देने वाला कानून पारित किया था, लेकिन यह न्यायिक जांच में खरा नहीं उतरा।