कर्ज उपलब्ध कराने को एलएंडटी फाइनेंस, क्रेड के बीच समझौता

l-t-finace

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एलएंडटी फाइनेंस लि. ने भुगतान मंच क्रेड के साथ समझौता किया है। यह समझौता क्रेड के सदस्यों को व्यक्तिगत कर्ज उपलब्ध कराने के लिए है।

एल एंड टी फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी से क्रेड सदस्यों को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर आसानी से कर्ज मिल पाएगा।

एलएंडटी फाइनेंस लि. अपने कर्ज कारोबार के साझेदार गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी न्यूटैप फाइनेंस प्राइवेट लि. (न्यूटैप) के साथ यह पेशकश करेगी।

एलएंडटी फाइनेंस लि. के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुदीप्त रॉय ने कहा, “हम क्रेड के साथ साझेदारी के साथ उत्साहित हैं। यह साझेदारी डिजिटल ऋण के क्षेत्र में हमारी उपस्थिति को और बढ़ाएगी। इससे क्रेड ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर लचीली पुनर्भुगतान अवधि के साथ कुछ ही मिनटों कर्ज सुलभ होगा।’’

क्रेड के संस्थापक कुणाल शाह ने कहा, “यह साझेदारी हमारे सदस्यों को सशक्त बनाने का एक अवसर है। हमारे सदस्यों को अब आसानी से कर्ज मिलेगा और वे अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर पाएंगे।”