हुड्डा के बाद बीरेंद्र सिंह ने भी विनेश के लिए राज्यसभा की पैरवी की

0521_birender_singh

जींद, नौ अगस्त (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट के लिए राज्यसभा की पैरवी की और कहा कि उन्हें संन्यास का फैसला वापस लेना चाहिए।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कहा था कि अगर उनकी पार्टी के पास विधायकों की संख्या अधिक होती तो विनेश को राज्यसभा भेज दिया जाता।

बीरेंद्र सिंह जींद में अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा कहा कि विनेश को संन्यास का फैसला वापस लेना चाहिये क्योंकि दो वर्ष बाद राष्ट्रमंडल खेल होने हैं, उसके बाद एशियाड तथा ओलंपिक भी होना है।

उनका कहना था, ‘‘उन्हें अभी कुश्ती लड़ते रहना चाहिए।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विनेश को राज्यसभा भेजना चाहिए ताकि वह राज्यसभा की सदस्य होते हुए ओलंपिक चैंपियन बनें।

गौरतलब है कि मंगलवार को पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्द्धा के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली भारत की विनेश फोगाट को बुधवार को खिताबी मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

उसके बाद विनेश ने कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया था। इस घटना से पूरे देश के खेल प्रेमी स्तब्ध रह गये। भारत ने खेल पंचाट से इसके खिलाफ अपील की थी। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की थी।