एकम्स ड्रग्स एंड फार्मा का शेयर पहले दिन के कारोबार में 17 प्रतिशत चढ़ा

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का शेयर मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने निर्गम मूल्य 679 रुपये पर 17 प्रतिशत से अधिक के उछाल के साथ बंद हुआ।

बीएसई और एनएसई दोनों पर शेयर 6.77 प्रतिशत चढ़कर 725 रुपये पर खुला। बीएसई पर बाद में यह 17.44 प्रतिशत बढ़कर 797.45 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 17.45 प्रतिशत बढ़कर 797.50 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 12,534.07 करोड़ रुपये रहा।

दिन में बीएसई पर कंपनी के 17.40 लाख शेयरों का और एनएसई पर 234.71 लाख शेयरों का का कारोबार हुआ।

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के आखिरी दिन 63.56 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी ने 1,857 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 646-679 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

एकम्स का गठन 2004 में किया गया। यह अनुबंध विकास व विनिर्माण संगठन (सीडीएमओ) है जो भारत तथा विदेशों में औषधि उत्पादों तथा सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला पेश करती है।