दिल्ली चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा करेगी आम आदमी पार्टी

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के संबंध में अपनी रणनीति पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक करेगी जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पार्टी ने यह जानकारी दी।

आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल में चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है।

सिसोदिया आबकारी नीति मामले में 17 महीने तक जेल में रहने के बाद नौ अगस्त को जमानत पर बाहर आए थे।

सिसोदिया के जेल से बाहर आने से पार्टी को बड़ी राहत मिली है जिसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन जेल में हैं।

आप विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सत्ता में लौटने का पूरा प्रयास करेगी। 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने क्रमश: 67 और 62 सीट जीती थीं।