स्वर्णिम भविष्य का आधार युवा, उनकी आकांक्षाओं को पूरा करना हमारा लक्ष्य : मुख्यमंत्री शर्मा

Bhajan-Lal-Sharma

जयपुर, 11 जुलाई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि युवा देश के स्वर्णिम भविष्य का आधार हैं और राज्य सरकार युवाओं के सपनों व उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर क्षण काम कर रही है।

शर्मा, मुख्यमंत्री निवास पर परिवर्तित बजट 2024-25 में हुई घोषणाओं के लिए युवाओं की आभार सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं के लिए इस वर्ष में एक लाख नौकरियां की घोषणा की गई। राज्य सरकार सार्वजनिक, निजी तथा व्यावसायिक सहित सभी क्षेत्रों में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है उस प्रतिभा को सामने लाने की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय युवाओं के सपनों पर गहरी चोट की गयी और प्रश्न पत्र लीक जैसे मामलों से युवाओं को बड़ा आघात पहुंचा।

उन्होंने कहा कि वे युवाओं का दर्द समझते हैं और इन प्रकरणों में कड़ी कार्रवाई करते हुए किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं से संवाद भी किया।