वेदांता डिबेंचर के जरिये 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी

vedanta

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता लिमिटेड की योजना डिबेंचर जारी कर 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की है।

वेदांता लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी के निदेशकों ने निजी नियोजन के आधार पर 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के 1,00,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के आवंटन को मंजूरी दे दी है।

सूचना के अनुसार, ‘‘ कंपनी के निदेशकों की समिति ने 1,00,000 सुरक्षित, रेटेड, सूचीबद्ध, विमोच्य, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के आवंटन को मंजूरी दे दी है।’’

वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की अनुषंगी वेदांता लिमिटेड दुनिया की प्रमुख प्राकृतिक संसाधन कंपनियों में से एक है।