उत्तराखंड : मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदार के दर्शन किए

IMG-20240724-WA0215

देहरादून, 24 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए और वहां जारी पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे धामी ने उत्तराखंड के सतत विकास के लिए भी बाबा केदार से आशीर्वाद मांगा।

करीब 20 मिनट की पूजा के बाद मुख्यमंत्री ने धाम में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों का अभिवादन कर उन्हें श्रावण मास की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने तीर्थ पुरोहितों के साथ धाम में चल रहे निर्माण एवं अन्य कार्यों के संबंध में चर्चा कर सुझाव मांगे।

धामी ने केदारपुरी में जारी पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समयबद्धता के साथ सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बाद में देहरादून में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनके कार्यकाल में केदारनाथ में नवनिर्माण और पुनर्निर्माण के अनेक कार्य हुए हैं।

उन्होंने कहा कि अनेक कार्य अभी भी जारी हैं, जिन्हें तेजी से किया जा रहा है।

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बड़ा केदारनाथ धाम बन रहा है और हम सब की प्रतिबद्धता है कि भव्य और दिव्य केदारनाथ का काम तेजी से पूरा हो।

धामी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि चारधाम यात्रा को आने वाले दिनों में बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शुरूआती दिनों में श्रद्धालुओं के अत्यधिक दवाब को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों को विकसित करने का सुझाव आया है।

उन्होंने कहा, “होटल, ढाबो संचालकों, टैक्सी वालों, तीर्थ पुरोहितों, पंडा समाज आदि से सुझाव मिला है कि धामों के आसपास के अन्य स्थानों को भी विकसित किया जाए जिससे धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या अधिक होने पर वे उन स्थानों में चले जाएं। इससे लोगों को परेशानी नहीं होगी।”

उन्होंने कहा कि इस योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है।

चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करने को लेकर आईआईएम रोहतक की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में प्रारंभिक चरण की बैठक हुई है।

उन्होंने कहा कि उस रिपोर्ट की भी समीक्षा की जा रही है।