उत्तर प्रदेश : क्रिकेटर कुलदीप यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की

werfdsa

लखनऊ, आठ जुलाई (भाषा) टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य कुलदीप यादव ने सोमवार को यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की।

योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “टी-20 विश्व कप 2024 की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य कुलदीप यादव से आज (सोमवार) लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।”

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले स्पिनर कुलदीप यादव ने शनिवार को कहा था कि देश की टी-20 विश्व कप जीत उनके लिए “अविश्वसनीय अनुभव” रही है और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वह भविष्य में भी ऐसी सफलता का हिस्सा बनेंगे।

भारत ने 29 जून को बारबाडोस में हुए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 12 रनों से हराकर अपना दूसरा टी-20 विश्व कप खिताब जीता था।