महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में एमवीए के तीनों उम्मीदवारों की जीत को लेकर आश्वस्त हूं : उद्धव

uddhav-thackeray

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) को अगर जीत का भरोसा नहीं होता तो वह आगामी महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में तीसरा उम्मीदवार नहीं उतारती।

ठाकरे ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एमवीए के सभी तीन उम्मीदवार विजयी होंगे।

एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) और कुछ छोटे दल शामिल हैं।

राज्य विधानमंडल के उच्च सदन की 11 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 12 जुलाई को होंगे। ग्यारह विधान पार्षदों का छह साल का कार्यकाल 27 जुलाई को समाप्त हो जाएगा।

चुनाव तैयारियों पर चर्चा करने के लिए एमवीए नेताओं के साथ बैठक के बाद ठाकरे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ने प्रदन्या सातव (कांग्रेस), जयंत पाटिल (पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी) और मिलिंद नार्वेकर (शिवसेना यूबीटी) को चुनाव मैदान में उतारा है।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधान सभा में विपक्ष के मौजूदा संख्या बल के मद्देनजर उसके केवल दो उम्मीदवार ही विधान परिषद चुनाव जीत सकते हैं।

ठाकरे ने कहा, ‘‘हमारे तीनों उम्मीदवार जीतेंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि विपक्षी गठबंधन के पास अपने तीसरे उम्मीदवार की जीत के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं है, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यदि हमें जीत का विश्वास न होता तो हम ऐसा नहीं करते।’’