राजस्थान: करगिल विजय दिवस पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले शूरवीरों को श्रद्धांजलि दी गई

xstikjhnbvsa

जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम नेताओं ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शूरवीरों को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री शर्मा ने यहां अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक पर आयोजित करगिल विजय दिवस रजत जयंती समारोह में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जांबाज सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विषम परिस्थितियों मे सीमा पर मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभालने वाले हमारे शूरवीरों की बहादुरी और अदम्य साहस अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे वीरों को मैं नमन करता हूं।

शर्मा ने कहा कि कारगिल के युद्ध में शहीद होने वाले राजस्थान के वीर सपूतों की वीरांगनाओं को भी मैं प्रणाम करता हूं जिन्होंने देश के लिए समर्पण की भावना दिखाते हुए सर्वोच्च त्याग की मिसाल पेश की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान शहीदों की वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल देकर सम्मान किया। इस अवसर पर कारगिल युद्व में साहस का परिचय देने वाले वीर सैनिकों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर सहित भारतीय सेना के उच्चाधिकारी, सैनिक, शहीदों के परिजन एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए सोशल मीडिया मंच’एक्स’ पर लिखा,‘‘ दुर्गम, दुरूह व अत्यंत विषम मौसम में अपने पराक्रम, निष्ठा व समर्पण से गौरवशाली करगिल विजय को साकार करने वाली भारतीय सेना को नमन।’’

उन्होंने लिखा,‘‘ इस गौरवशाली विजय ने न सिर्फ देश की अखंडता व सम्प्रभुता की रक्षा की बल्कि विश्व को भारतीय सेना के पराक्रम से भी अवगत कराया।

इस अभियान में बलिदान देने वाले समस्त जवानों को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि। जय हिंद।’’