एफिल टावर के सामने बना ओलंपिक बीच वॉलीबॉल स्टेडियम प्रशंसकों को सबसे ज्यादा लुभा रहा

affil-tower

पेरिस, 31 जुलाई (एपी) ओलंपिक में बीच वॉलीबॉल का स्थल खिलाड़ियों और इस खेल के प्रशंसकों के अलावा दूसरों के लिए भी सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बना है।

बीच वॉलीबॉल स्टेडियम एफिल टावर के बिल्कुल पास चैंप डे मार्स में बना है और इसका नाम भी एफिल टावर स्टेडियम हैं। यह इन खेलों के सबसे दिलकश स्टेडियमों में एक है।

ओलंपिक पदक विजेता कतर के चेरिफ यूनुसे ने कहा, “मुझे नहीं पता कि बीच वॉलीबॉल के आयोजन के लिए इस जगह को किसने चुना। जिसने भी यह तय किया वह भी पदक का हकदार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ साइड कोर्ट पर अभ्यास करते समय ऐसा लग रहा था कि हम एफिल टावर के नीचे खेल रहे हैं। हम यहां बीच वॉलीबॉल खेलने की कल्पना भी नहीं कर सकते थे।’’

इस स्टेडियम की क्षमता 12,860 दर्शकों की हैं। स्टेडियम में डीजे द्वारा बजाए जा रहे संगीत पर दर्शक मैचों का लुत्फ उठाते हुए खुद को थिरकने से नहीं रोक पा रहे हैं। इस स्टेडियम को देखने के लिए कई मशहूर हस्तियों, राष्ट्राध्यक्षों और राजघरानों से जुड़े लोग भी आ रहे हैं।

कनाडा कि दिग्गज खिलाड़ी ब्रांडी विल्करसन ने कहा कि प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही खेल गांव के कई अन्य एथलीट बीच वॉलीबॉल स्थल के बारे में इतनी बातें कर रहे थे कि उन्होंने बहस करने की जहमत नहीं उठाई।

उन्होंने कहा, ‘‘हां हमारा स्थल सबसे बेहतर है। मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है।’’

बीच वॉलीबॉल 1996 में ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल हुआ लेकिन जल्द ही यह ग्रीष्मकालीन खेलों के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक बन गया।