स्टर्लिंग एंड विल्सन को मिले 328 करोड़ रुपये के ठेके

sw-637x435

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी को राजस्थान में 1,000 मेगावाट घंटा क्षमता का बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली संयंत्र स्थापित करने का ठेका मिला है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस ठेके में राजस्थान में 1,000 मेगावाट घंटा एकल बीईएसएस संयंत्र की इंजीनियरिंग, डिजाइन, खरीद, स्थापना, परीक्षण तथा उसे चालू करने का काम भी शामिल है।

कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि उसे यह परियोजना किस कंपनी से मिली है।

इसके अलावा कंपनी को उसी ग्राहक से कर्नाटक में 20 मेगावाट की ‘फ्लोटिंग सोलर’ परियोजना का ठेका भी मिला है।

यह कंपनी द्वारा देश में क्रियान्वित की जा रही तीसरी ऐसी ‘फ्लोटिंग सोलर’ परियोजना होगी।

इन दोनों ठेकों का कुल मूल्य 328 करोड़ रुपये है।