कोपा अमेरिका : कोलंबिया. उरूग्वे मैच के बाद भिड़े दर्शक, उरूग्वे के खिलाड़ी भी पहुंचे

NTB_wY84287Z6kE

चार्लोट,  कोपा अमेरिका सेमीफाइनल में कोलंबिया के हाथों उरूग्वे की एक गोल से हार के बाद दोनों टीमों के समर्थकों से हाथापाई हो गई जिसमें डारविन नुनेज समेत उरूग्वे के भी कई खिलाड़ी शामिल हो गए ।

तनावपूर्ण मुकाबले के बाद उरूग्वे टीम की बेंच के पीछे प्रशंसक आपस में भिड़ गए ।

मैदान पर जमा 70644 दर्शकों में से 90 प्रतिशत कोलंबिया के समर्थक थे लेकिन उरूग्वे के प्रशंसक भी थोड़ी तादाद में पहुंचे थे । हाथापाई में दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पेय पदार्थ फेंके ।

इसके बाद नुनेज और उनके साथ भी सीढियों के रास्ते दीर्घा में पहुंच गए । एक वीडियो में दिखाया गया है कि नुनेज कोलंबिया के एक समर्थक को पीट रहे हैं ।

पुलिस को हालात काबू करने में दस मिनट लगे । माइक से बार बार दर्शकों से बाहर जाने के लिये कहा जा रहा था लेकिन कई दर्शक वहीं डटे रहे ।