चेन्नई, निजी क्षेत्र की श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने ग्राहकों को एक स्थिर सेवानिवृत्ति आय प्रदान करने के मकसद से एक ‘डेफर्ड एन्युटी प्लान’ शुरू किया है।
यह योजना 60,000 रुपये प्रति वर्ष से शुरू होती है। इस योजना का लाभ 40 से 75 वर्ष की आयुवर्ग के लोग ले सकते हैं। इसमें क्रय मूल्य की वापसी के साथ या उसके बिना भुगतान शामिल है। इसमें आस्थगन अवधि पांच से 10 वर्ष है जिसके बाद वार्षिकी भुगतान शुरू हो जाएगा।
जीवन बीमा कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैस्पर जे. एच. क्रोमहौट ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ उम्र बढ़ने के साथ वित्तीय स्वतंत्रता एक महत्वपूर्ण कारक बन जाती है, खासकर बढ़ती लागतों तथा बढ़ती स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के साथ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हर किसी को पेंशन या पीएफ बचत से सुरक्षा नहीं मिलती इसलिए खुद पर ही अपने सेवानिवृत्ति समाधान खोजने की जिम्मेदारी आ जाती है।’
क्रोमहौट ने कहा, ‘‘ श्रीराम लाइफ डिफर्ड एन्युटी प्लान इस अंतर को पाटने और ग्राहकों तथा उनके जीवनसाथी को उनके बच्चों या अन्य लोगों पर निर्भर हुए बिना वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए सुरक्षा प्रदान करने की एक कोशिश है।’’
विज्ञप्ति में कहा गया कि आस्थगन अवधि के दौरान प्राप्त मृत्यु लाभ कुल खरीद मूल्य का 125 प्रतिशत है, जो उद्योग में सबसे अधिक है।