नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि इस चुनाव में जनता ने संदेश दिया है कि विपक्षी दल कांग्रेस अकेले चुनाव लड़े या ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होकर, उसे विपक्ष में ही रहना है।
शिवसेना के सदस्य शिंदे ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह बात कही।
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ सत्तारूढ़ महायुति में शामिल शिवसेना केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की घटक है।
शिंदे ने कहा कि शिवसेना राजग में सबसे पुरानी सहयोगी है और वह पार्टी संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के समय और उनके बाद भी राजग में शामिल है।
शिंदे ने कहा कि पिछले 10 साल में देश में ऐतिहासिक और सकारात्मक काम हुए हैं और अगले पांच साल में उससे अधिक काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव में जनता ने संदेश दिया है कि कांग्रेस अकेले लड़े, या ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होकर लड़े, रहना उसे विपक्ष में ही है।’’
शिंदे ने मुख्य विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि ‘संविधान खतरे में होने का झूठा विमर्श’ गढ़कर बार-बार जनता को भ्रमित नहीं किया जा सकता।
चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के धरमबीर सिंह ने कहा कि पिछले दस साल में और उससे पहले के भारत में बहुत बदलाव आया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में ‘विकसित भारत’ बनाने की पूरी रूपरेखा है।