बंसल वायर इंडस्ट्रीज का शेयर पहले दिन के कारोबार में 37 प्रतिशत चढ़ा

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) स्टील के तार बनाने वाली कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद निर्गम मूल्य 256 रुपये से करीब 37 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 37.51 प्रतिशत उछाल के साथ 352.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद यह 44 प्रतिशत बढ़कर 368.70 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 36.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 350.30 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 356 रुपये पर कारोबार शुरू किया। अंत में यह 36.77 प्रतिशत उछाल के साथ 350.15 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,484.15 करोड़ रुपये रहा।

दिन में कारोबार के दौरान बीएसई पर कंपनी के 25.42 लाख शेयरों और एनएसई पर 273 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

बंसल वायर इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 59.57 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 243-256 रुपये प्रति शेयर था।

आईपीओ के तहत 745 करोड़ रुपये मूल्य नए शेयर जारी किए गए हैं। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं थी।