सेंसेक्स 900 अंक से अधिक लुढ़का

sensex

मुंबई, 10 जुलाई (भाषा) शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बुधवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद लुढ़क गए।

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सेंसेक्स 900 अंक से अधिक लुढ़क गया।

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 129.72 अंक चढ़कर 80,481.36 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, जल्द ही 915.88 अंक गिरकर 79,435.76 अंक पर आ गया।

एनएसई निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 24,461.05 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, लेकिन जल्द ही बढ़त खो दी और 291.4 अंक गिरकर 24,141.80 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर भी नुकसान में रहें।

मारुति, पावर ग्रिड, टाइटन और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.09 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 314.46 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।