सेनोरेस फार्मा ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किए दस्तावेज

share2

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, अहमदाबाद स्थित कंपनी का आईपीओ 500 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 27 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा।

औषधि कंपनी आईपीओ पूर्व निर्गम में 100 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है। ऐसा होने पर नए निर्गम का आकार कम हो जाएगा।

सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स विशिष्ट तथा जटिल औषधि उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला की पहचान, विकास तथा विनिर्माण में विशेषज्ञता रखती है।