नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेकी) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर पी गुप्ता ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक 500 मेगावाट सौर तापीय क्षमता के लिए निविदा जारी की जा सकती है।
गुप्ता ने बुधवार को भारत ऊर्जा भंडारण गठबंधन (आईईएसए) द्वारा आयोजित भारत ऊर्जा भंडारण सप्ताह-2024 के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि भारत में पहली बार इस पैमाने पर इस तरह की निविदा जारी की जाएगी।
गुप्ता ने नई सौर तापीय निविदाओं पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा, “चालू वित्त वर्ष (2024-25) के अंत तक निविदा जारी हो सकती है। सौर तापीय निविदा हुई हैं, लेकिन इस पैमाने पर नहीं।”
उन्होंने कहा कि पहले की निविदाएं आकार में छोटी थीं और उनकी लागत भी बहुत अधिक थी।
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की नीलामी के लिए केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी है।