प्रशंसकों के प्यार ने दिखाया कि यह ट्रॉफी उनके लिये क्या मायने रखती है : रोहित

05_07_2024-rohit_kohli_victory_parade_23752663_m

मुंबई, पांच जुलाई (भाषा) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि विजय परेड के दौरान प्रशंसकों के असीम प्यार ने साबित कर दिया कि यह टी20 विश्व कप सिर्फ उनकी टीम के लिये नहीं बल्कि पूरे देश के लिये क्या मायने रखता है ।

रोहित ने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ आप इस रोमांच से अनुमान लगा सकते हैं । इससे साबित होता है कि यह ट्रॉफी सिर्फ हमारे लिये नहीं बल्कि पूरे देश के लिये क्या मायने रखती है । मुझे खुशी है कि हम इस तरह का कुछ हासिल कर सके ।’’

रोहित ने दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता है लेकिन उनके लिये यह खास है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ 2007 अलग था । मैं उसे भूल नहीं सकता क्योंकि वह मेरा पहला विश्व कप था । यह खास है क्योंकि मैं इस बार कप्तान था । मेरे लिये यह बहुत गर्व का पल है ।’’