रंधावा संयुक्त पांचवें और जीव संयुक्त 19वें स्थान पर

jyoti-randhawa

जिनेवा (स्विट्जरलैंड), 13 जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा यूरोप में ‘लीजेंड्स टूर’ पर स्विस सीनियर्स ओपन में चार अंडर 66 के कार्ड से संयुक्त पांचवें स्थान पर जबकि जीव मिल्खा सिंह (68) संयुक्त 19वें स्थान पर बने हुए हैं।

दोनों भारतीय गोल्फर इस सत्र में अच्छा खेल रहे हैं।

रंधावा ने 50 साल से अधिक उम्र के गोल्फरों के इस टूर्नामेंट में पांच बर्डी लगायी और एक बोगी कर बैठे जबकि जीव ने चार बर्डी लगायी और दो बोगी की।