राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने पर राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया

radha-krishan

रांची, 28 जुलाई (भाषा) झारखंड के निवर्तमान राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर उनकी नियुक्ति के लिए रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

राष्ट्रपति भवन ने शनिवार रात बताया कि राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है और वह रमेश बैस का स्थान लेंगे। राधाकृष्णन के पास तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार भी था।

पूर्व केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार झारखंड के नये राज्यपाल होंगे।

राधाकृष्णन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे बहुत गर्व है और मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मुझे तीन राज्यों-झारखंड, तेलंगाना और पुडुचेरी की सेवा करने का अद्भुत अवसर मिला। ये राज्य हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे। मैं इन तीन राज्यों को शुभकामनाएं देता हूं।’’

उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर नयी जिम्मेदारी सौंपने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार व्यक्त किया।

इस बीच, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को बधाई दी।

सोरेन ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘झारखंड के नव नियुक्त राज्यपाल संतोष गंगवार जी को बधाई, शुभकामनाएं और ‘जोहार’। झारखंड की महान और वीर भूमि पर आपका स्वागत है।’’

सोरन ने महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किए जाने के लिए राधाकृष्णन को भी बधाई दी।