पुडुचेरी प्रशासन के पास आर्थिक संसाधन सीमित हैं : उपराज्यपाल

12_02_2023-jharkhand_governor_1_23326780_104343114

पुडुचेरी 31 जुलाई (भाषा) पुडुचेरी के उपराज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने बुधवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के आर्थिक संसाधन ‘‘बेहद सीमित’’ हैं, और सरकार उपलब्ध संसाधनों के भीतर शासन करने के लिए विवश है।

पुडुचेरी विधानसभा के बजट सत्र (2024-2025) का उद्घाटन करते हुए, उपराज्यपाल ने कहा कि सरकार ने हालांकि योग्य लोगों के कल्याण के लिए धन का पर्याप्त प्रावधान सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता जतायी है।

उपराज्यपाल ने कहा कि पुडुचेरी सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष (2023-2024) के दौरान 12,250 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के मुकाबले 11,464 करोड़ रुपये का व्यय किया है, जो कुल व्यय का 93.59 प्रतिशत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किया गया व्यय पिछले वर्ष (2022-2023) की उपलब्धि की तुलना में 6.55 प्रतिशत अधिक है।”

राधाकृष्णन ने कहा कि सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) किसी राज्य के आर्थिक विकास को मापने के लिए सबसे महत्वपूर्ण राजकोषीय संकेतक है।