वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन विम्बलडन पुरूष फाइनल देखने आयेंगी

dssdfredsxz

लंदन, 13 जुलाई ( भाषा ) कैंसर का उपचार करा रही ब्रिटेन की वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप में पुरूष एकल फाइनल के विजेता को ट्रॉफी प्रदान करेंगी । उनके कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी ।

खुद टेनिस खिलाड़ी रह चुकी मिडलटन आल इंग्लैंड लॉन टेनिस की संरक्षक के रूप में फाइनल देखने आयेंगी । इसके बाद वह कार्लोस अल्काराज और नोवाक जोकोविच के बीच होने वाले फाइनल के विजेता को ट्रॉफी प्रदान करेंगी ।

कैंसर के उपचार के लिये कीमोथेरेपी कराने की जानकारी देने के बाद 42 वर्ष की मिडलटन दूसरी बार ही सार्वजनिक तौर पर नजर आयेंगी । पिछले महीने वह किंग चार्ल्स के जन्मदिन की परेड में बकिंघम पैलेस की बालकनी में नजर आई थी ।