भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आयेंगे वियतनाम के प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली,  वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को और विस्तारित करने के लिए भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आयेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि चिन्ह 30 जुलाई से एक अगस्त तक भारत की राजकीय यात्रा करेंगे।

भारत, वियतनाम को अपनी ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के तहत एक प्रमुख देश और अपने हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण साझेदार मानता है।

चिन्ह के साथ कई मंत्रियों, उप-मंत्रियों और व्यापारिक नेताओं सहित एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के आने की उम्मीद है।

चिन्ह का एक अगस्त को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पारंपरिक स्वागत किया जाएगा जिसके बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे।

इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चिन्ह के बीच द्विपक्षीय चर्चा प्रस्तावित है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार चिन्ह का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के भी चिन्ह से मुलाकात करने की संभावना है।