वियतनाम के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे

vietnam-pm_large_0834_153

नयी दिल्ली,  वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को और विस्तारित करने के लिए मंगलवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे।

नयी दिल्ली पर पहुंचने पर चिन्ह का हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह का राजकीय दौरे पर नयी दिल्ली पहुंचने पर हार्दिक स्वागत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और वियतनाम के बीच सभ्यतागत संबंध हैं तथा आपसी विश्वास पर आधारित दीर्घकालिक मित्रता है। यह यात्रा हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।’’

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत वियतनाम को अपनी ‘एक्ट ईस्ट नीति’ का एक प्रमुख स्तंभ और हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण साझेदार मानता है।

चिन्ह के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है जिसमें कई मंत्री, उप मंत्री और व्यापार जगत के नेता शामिल हैं। उनका एक अगस्त को, राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चिन्ह के बीच द्विपक्षीय चर्चा होगी। उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है।

मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के भी वियतनामी प्रधानमंत्री से मिलने की उम्मीद है