प्रज्ञानानंदा ने बोगडान डेनियल से ड्रा खेला, अलीरेजा सुपरबेट क्लासिक टूर्नामेंट शतरंज में चमके

r-praggnanandhaa-clinches-first-classical-chess-win-world-no1-magnus-carlsen-norway-chess-202_4718690d05af8162b801935874c1467f

बुकारेस्ट, भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा को यहां सुपरबेट क्लासिक टूर्नामेंट के छठे दौर में रोमानिया के कम रैंकिंग वाले डीएक बोगडान डेनियल से ड्रा खेलकर अंक बांटने पड़े।

ईरानी-फ्रांसिसी ग्रैंडमास्टर अलीरेजा फिरोजा ने अमेरिाक के वेस्लो सो को पराजित किया।

भारत के डी गुकेश ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव से बाजी ड्रा करायी।

प्रज्ञानानंदा ने जीतने की कोशिश करते हुए कई चाल चली लेकिन रोमानियाई खिलाड़ी डटकर सामना करता रहा और 38 चाल के बाद ड्रा खेलने में कामयाब रहा।

इस 350,000 डॉलर की पुरस्कार राशि के महज तीन दौर बाकी हैं और अमेरिका के फैबियानो कारूआना (चार अंक) शीर्ष पर बने हुए हैं।