पोनप्पा और क्रास्टो की लगातार दूसरी हार, बाहर होने की कगार पर

ashwini-ponnappa-tanisha-crasto

पेरिस , 29 जुलाई ( भाषा ) भारत की अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी पेरिस ओलंपिक बैडमिंटन महिला युगल में सोमवार को जापान की नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा से हारकर लगातार दूसरी हार के साथ बाहर होने की कगार पर पहुंच गई हैं ।

भारतीय जोड़ी को 48 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी ने 21 . 11, 21 . 12 से पराजय का सामना करना पड़ा ।

इससे पहले कल भारत की यह जोड़ी ग्रुप सी में दक्षिण कोरियाई किम सो यियोंग और कोंग ही योंग की जोड़ी से 18-21 10-21 से हार गई थी ।

दुनिया की 19वें नंबर की जोड़ी पोनप्पा और क्रास्टो फिलहाल ग्रुप में जापान और कोरिया के बाद तीसरे स्थान पर है ।हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी ।

अब आखिरी ग्रुप मैच में पोनप्पा और क्रास्टो का सामना आस्ट्रेलिया की सेतियाना मोपासा और एंजेला यू से होगा ।

भारतीय जोड़ी जापानी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ शुरू ही से दबाव में दिखी । जापानी जोड़ी ने शुरू ही में 4 . 0 से बढत बना ली । अनुभवी पोनप्पा ने अंक बनाकर अंतर 2 . 7 का किया ।

इसके बाद से हालांकि मुकाबला एकतरफा ही रहा और जापानी खिलाड़ी अपनी बढत पुख्ता करते रहे ।

दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी दबाव में रही । इस बीच क्रास्टो की ऊंगली में चोट लग गई और उसे उपचार कराना पड़ा । भारतीय जोड़ी ने लगातार तीन अंक बनाये लेकिन जापानी जोड़ी ने नौ मैच प्वाइंट के साथ मैच अपने नाम कर लिया ।