पेरिस, 29 जुलाई ( एपी ) सीन नदी के पानी का स्तर खराब होने से ओलंपिक ट्रायथलन की तैराकी स्पर्धा के लिये तैयारी लगातार दूसरे दिन रद्द कर दी गई ।
आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार को स्पर्धा शुरू होने पर ट्रायथलीट इस नदी में तैराकी कर सकेंगे । विश्व ट्रायथलन, उसकी मेडिकल टीम और शहर प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि अगले 36 घंटों में धूप खिलने और तापमान बढने से पानी की गुणवत्ता बेहतर होगी ।
विश्व ट्रायथलन ने पानी की गुणवत्ता की समीक्षा के लिये बैठक के बाद तैराकी का अभ्यास रद्द करने का फैसला किया । अधिकारियों ने कहा कि उद्घाटन समारोह के दिन आई बारिश के कारण पानी की गुणवत्ता पर विपरीत असर पड़ा है ।
सीन नदी का जल प्रदूषित होने के कारण पिछले सौ साल से यहां तैराकी पर प्रतिबंध है । ओलंपिक से पहले पानी को साफ करने के लिये आयोजकों ने 1 . 4 अरब यूरो खर्च किये हैं ।