मध्य दिल्ली में नाले का पानी सड़कों पर आ जाने की समस्या का समाधान खोजें अधिकारी : आतिशी

0

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भारी बारिश के दौरान मध्य दिल्ली से होकर गुजरने वाले नालों में पानी भरकर सड़कों पर आ जाने की समस्या का समाधान खोजने के लिए सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया।

दिल्ली में 28 जून को जब रिकॉर्ड तोड़ 228 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई तो नालों में पानी भरकर सड़कों पर आ गया, जिस कारण आसपास के इलाके में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई।

आतिशी ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर नालों का निरीक्षण किया।

आप की वरिष्ठ नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”आईटीओ के पास मौजूद नाला संख्या12 से मध्य दिल्ली का पानी यमुना में जाता है। 28 जून को जब 228 मिमी बारिश हुई तो नाले में पानी भर गया, जिस कारण आसपास के इलाके में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई।”

उन्होंने कहा, ”आज महापौर शैली ओबरॉय और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस नाले का निरीक्षण किया और नालों को भरने से रोकने के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक समाधान करने के निर्देश दिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *