ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे

mohan-chand-manjhi_202406293405

भुवनेश्वर, 26 जुलाई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि माझी शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव मनोज आहूजा के साथ नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक में विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों और नीतिगत मामलों पर चर्चा की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीति आयोग की नौंवी शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ‘विकसित भारत2047’ मिशन पर चर्चा की जाएगी।

नीति आयोग की सर्वोच्च संस्था शासी परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री सदस्य होते हैं।